Aquaboutic | Focus Security Research | Vulnerability Exploit | POC

Home

छठ पूजा से पहले जुटा लें ये सामग्री, व्रत में नहीं होगी परेशानी

Posted by muschett at 2020-02-19
all

हम आपको बता रहे हैं कि छठ पूजा में किन-किन चीजों की जरूरत होती है. व्रत से पहले ही इन सामग्रियों का प्रबंध करने से पूजा करने में आसानी होगी.

छठ पूजन सामग्री

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2019, अपडेटेड 13:08 IST

सूर्य और छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ये व्रत संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना के के लिए रखा जाता है. छठ पूजा की तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू हो जाती हैं.

छठ पूजा की पूजा सामग्री विशेष होती है और महिलाएं बहुत पहले से ही इन सामग्रियों की लिस्ट बना लेती हैं. अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता रहे हैं कि छठ पूजा में किन-किन चीजों की जरूरत होती है. व्रत से पहले ही इन सामग्रियों का प्रबंध करने से आपको पूजा करने में आसानी होगी.

छठ पूजा सामग्री

- छठ पूजा का प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां खरीद लें.

- बांस या फिर पीतल के सूप.

- दूध तथा जल के लिए एक ग्लास, एक लोटा और थाली.

- 5 गन्ने, जिसमें पत्ते लगे हों.

- शकरकंदी और सुथनी.

- पान और सुपारी.

- हल्दी, मूली और अदरक का हरा पौधा.

- बड़ा वाला मीठा नींबू, शरीफा, केला और नाशपाती.

- पानी वाला नारियल और मिठाई.

- चावल, सिंदूर, दीपक, शहद और धूप.

- गुड़, गेहूं, चावल का आटा और ठेकुआ

- अपने लिए नए वस्त्र जैसे सूट या साड़ी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें